संभागीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता में 750 श्रमिक खिलाडियों ने लिया भाग….
उज्जैन संभागीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
——-
संभागीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता में 750 श्रमिक खिलाडियों ने लिया भाग
————
देवास 19 अक्टूबर 2024/ मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मण्डल , भोपाल द्वारा श्रमिको कि खेल कूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में उज्जैन संभागीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के कारखानों / स्थापनाओं में कार्यरत 750 श्रमिक खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को राज्य स्तरीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
मण्डल के कल्याण क्षेत्रीय अधिकारी श्री एल.एन. पाटीदार ने बताया कि टीम गेम्स महिला कबड्डी में विजेता किर्लोस्कर ब्रदर्स लि . देवास , उपविजेता टाटा इंटरनेशनल लि . देवास , पुरुष कबड्डी में विजेता सन फार्मा देवास , उपविजेता ग्रेसिम SFD नागदा , रस्सा कसी में महिला विजेता विप्पी स्पिन प्रो . प्रा . लि . देवास , उपविजेता टाटा इंटरनेशनल देवास , रस्सा कशी पुरुष में विजेता नविन फ्लोरिन देवास , वालीबाल प्रतियोगिता पुरुष विजेता ग्रेसिम SFD नागदा , उपविजेता ग्रेसिम केमिकल नागदा रहा।
एथलेटिक्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम आनंद प्रसाद ग्रेसिम SFD , द्वितीय सुनील प्रसाद ग्रेसिम , तृतीय इरशाद नागोरी मंगला इंजीनियरिंग लि . तवा फेंक प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम हरेन्द्र सिंह नारुका ग्रेसिम SFD , द्वितीय प्रदीप रघुवंशी लेन्सेस इंडस्ट्रीज लि . नागदा , तृतीय अजय शर्मा ग्रेसिम नागदा SFD। गोला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम निजाम जेदी गुल ब्रांडसन नागदा , द्वितीय अभिषेक राजपुत सन फार्मा देवास , तृतीय हरेन्द्र सिंह नारुका ग्रेसिम नागदा SFD। ऊँची कूद प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम अमितेंद्र सिंह लेन्सेस इंडस्ट्रीज नागदा , द्वितीय परवेज खान लेन्सेस इंडस्ट्रीज नागदा तृतीय विक्की पंवार गुल ब्रांडसन नागदा। ‘ लंबी कूद प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम रविन्द्र प्रजापति इप्का लेबोरेटरीज देवास द्वितीय आनंद प्रसाद ग्रेसिम नागदा SFD , तृतीय शैलेन्द्र सिंह ग्रेसिम केमिकल नागदा रहे।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम अनिल प्रसाद ग्रेसिम केमिकल नागदा , द्वितीय पिंटू साहनी ग्रेसिम इंडस्ट्रीज नागदा, तृतीय शैलेन्द्र सिंह ग्रेसिम केमिकल नागदा। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम अनिल प्रसाद ग्रेसिम केमिकल नागदा , द्वितीय राहुल चौहान नविन फ्लोरिन देवास , तृतीय मुकेश चौधरी ग्रेसिम केमिकल नागदा , 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम संदीप चौधरी ग्रेसिम केमिकल नागदा , द्वितीय रविन्द्र प्रजापति इप्का लेबोरेटरीज देवास, तृतीय सुरेन्द्र शुक्ला देवास वाटर प्रोजेक्ट्स वर्क्स । 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष में प्रथम शिवनलाल अहिरवार आयशर देवास , अनूप त्रिपाठी आयशर देवास तृतीय भरत साहनी ग्रेसिम इंडस्ट्रीज नागदा। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता पुरुष में प्रथम शिवनलाल अहिरवार आयशर देवास , अनूप त्रिपाठी आयशर देवास , तृतीय प्रदीप सिंह शेखावत ग्रेसिम केमिकल नागदा रहे ।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता महिला में प्रथम लक्ष्मी मर्सकोले किर्लोस्कर , द्वितीय निधी मोर्य ग्रेसिम SFD नागदा, तृतीय सुषमा मालवीय एग्रोफास्ट देवास। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता महिला में प्रथम सुषमा मालवीय एग्रोफास्ट देवास , द्वितीय राधा शुक्ला शालिनी देवास , तृतीय निधी मोर्य ग्रेसिम SFD नागदा। एकल केरम एवं डबल केरम प्रतिभागी भी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को राज्य स्तरीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
मण्डल के कल्याण क्षेत्रीय अधिकारी श्री एल.एन. पाटीदार ने बताया कि उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि श्री विपिन यादव कारखाना प्रबंधक ग्रेवियल लिमिटेड देवास, अध्यक्षता श्री हितेश कवर हेड ऑपरेशनल बेअरलोचर इंडिया प्रा.लि. देवास , विशिष्ट अतिथि श्री कुंदन दुबे जनरल मेनेजर विप्पी इंडस्ट्रीज लिमिटेड देवास श्री रंजीत चंद्रन फैक्ट्री मेनेजर टाटा इंटरनेशनल अतिथि में संपन्न हुआ। सांय 6 बजे आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल , अध्यक्षता श्री प्रदीप तिवारी कारखाना प्रबंधक किर्लोस्कर ब्रदर्स लि . देवास विशिष्ट अतिथि श्री विनोद कुमार मिश्रा सहायक उपाध्यक्ष उद्योगिक सम्बन्ध ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लि.नागदा जिला उज्जैन, रोका बाथरूम प्रोडक्ट्स प्रा . लि . देवास श्री रामभान जी , लोकेश विजयवर्गीय भवन सहनिर्माण कर्मकार मण्डल भोपाल जनजय गायकवाड जिला अध्यक्ष मजदुर संघ श्री चन्द्र प्रकाश आवतानी डायरेक्टर म.प्र . श्रम कल्याण मंडल भोपाल , सन फार्मा एच आर हेड सुरेन्द्र तरुण , कारखाना प्रबंधक श्री पंकज जैन देवास द्वारा स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी श्री एल . एन . पाटीदार , महेंद्र सिंह यादव कल्याण सहायक , शिवशरण यादव , मोहर सिंह जाटव , राकेश वाघेला उपस्थित थे। संचालन सत्यप्रकाश पांडे द्वारा किया गया।