देवास
नगर निगम के वाहनों की रक्षाबंधन पर्व पर पूजन कर बांधी राखी….
देवास। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बुधवार को उज्जैन रोड डिपो मे निगम की शहर मे घर—घर कचरा संग्रहण गाडीयो, ट्रेक्टर ट्रालियो, जेसीबी मशीन, हाईड्रोलिक वाहन, पानी के टेंकरो, शव वाहन व अन्य लगभग 120 गाडीयो की नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के द्वारा पूजा अर्चना कर राखी बांधी गई।