विजयगंज मंडी के राम मंदिर में हुई चोरी का विजयगंज मंडी पुलिस ने किया खुलासा……
देवास – फरियादी अनोखी लाल बैरागी ने थाना विजयगंज मंडी में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने रात में मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी दो दान पेटियों के पैसे और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली। इस मामले में थाना विजयगंज मंडी में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 258/24 धारा 305,331(4) BNS का अपराध पंजीबद्व किया गया । प्रकरण गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया । तकनीकी साक्ष्य एवं मुख्बीर सूचना के आधार पर आरोपी अमान शेख उम्र 22 वर्ष निवासी ढाबा रोड उज्जैन एवं मोहम्मद जैद उम्र 21वर्ष निवासी आदर्श नगर उज्जैन से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मंदिर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।
*सराहनीय योगदान:* सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अनीता सिंह,सउनि सुरेश ठक्कर,रामकुमार चौहान,प्रआर रामेश्वर गेहलोत,रविंद्र कटारा,आरक्षक सुरेश शर्मा,राधेश्याम डाबी,संजय राठौर, आरक्षक चालक सुभाष बोडाना एवं सायबर सेल प्रआर शिव प्रताप सिंह एवं सचिन चौहान का सराहनीय योगदान रहा।