देवास

संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2 रन से जीता यादव टूर एंड ट्रेवल्स…सोनकच्छ में एसपीएल सीजन 1 का सफल समापन।

सोनकच्छ – आईपीएल की तर्ज सोनकच्छ में पप्पू एंड पप्पू क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बघेल की स्मृति में रात्रिकालीन टेनिस बॉल टूर्नामेंट का 9 दिवसीय आयोजन शुक्रवार दो सेमीफाइनल और अंतिम मुकाबले में फाइनल के रूप में खेला गया। जिसमे पप्पू एंड पप्पू क्रिकेट क्लब को संघर्षपूर्ण मुकाबले में यादव टूर एंड ट्रेवल्स ने 2 रनों से विजय प्राप्त की।
16 मई से शुरू हुए एसपीएल 1 की शुरुवात हुई, जिसमे शाजापुर, सिहोर, देवास, इंदौर सहित नगर के 200 खिलाड़ियो ने भाग लिया, रजिस्ट्रेशन के माध्यम से खिलाड़ियो का चयन किया गया था, प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी थे। 14 टीमो में 2 ग्रुप बनाए गए थे, एक ग्रुप में 7 टीम थी। टूर्नामेंट में ग्रुप A से यादव टूर एंड ट्रेवल्स, और दिनेश सुपर किंग ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, वही दूसरी तरफ ग्रुप B में पप्पू एंड पप्पू क्रिकेट क्लब और सावरिया फ्यूल्स सेमीफाइनल में पहुचने में सफल रही। शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यादव टूर एंड ट्रेवल्स ने 22 रनों से विजय प्राप्त की वही दूसरी तरफ पप्पू एंड पप्पू ने 7 विकेट से जीता।
फाइनल मुकाबला यादव टूर एंड ट्रेवल्स औऱ पप्पू एंड पप्पू क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, पहले बल्लेबाजी करते हुए यादव टूर एंड ट्रेवल्स ने 83 रन बनाए, जवाब में पप्पू एंड पप्पू ने 81 रन बनाए, संघर्षपूर्ण मुकाबले में आखरी गेंद पर 2 रनों से मैच जीता। विजेता टीम से सर्वाधिक 37 रन दीपक शर्मा करनावद ने बनाए। टीम की जीत पर टीम के ऑनर भुरू यादव, जप सदस्य महेंद्र यादव, महेंद्र मालवीय, दिनेश मालवीय, मनीष मालवीय, बबलू यादव, लखन यादव ने टीम के सदस्यों को बधाई दी। इसके साथ ही उपविजेता टीम पप्पू एंड पप्पू क्रिकेट क्लब को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी, विजेता टीम को नप अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णपाल सिंह बघेल ने 40 हजार रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, वही दूसरी तरफ उपविजेता टीम को 20 हजार नगर राशि और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। समिति के सदस्यों को भी शील्ड देकर अच्छे आयोजन को लेकर सम्मानित किया गया। सफल आयोजन के लिए पवनदीपसिंह सबरवाल, तनवीरसिंह छाबड़ा, सफाद कुरेशी, राजू गौड़, राज ठाकुर सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
आयोजन में बेस्ट बेस्टमेंट औऱ सर्वाधिक छक्के लगाने पर रामकुमार पगरवाद, लीग में 20 विकेट लेने पर बेस्ट बोलर सचिन वैष्णव गंधर्वपुरी, बेस्ट आल राउंडर 159 रन और 14 विकेट लेने पर टोनीसिंह बैस सोनकच्छ के रूप में नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"