17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली….

17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली…. मेघालय से हुई थी लापता, पति राजा की मिली थी लाश…. बदहवास हालत में मिली सोनम…. कुछ भी बोलने की
हालत में नहीं ही सोनम…..
महिला वनस्टाप सेंटर में सोनम को ले जाया गया..
इंदौर का चर्चित सोनम और राजा रघुवंशी मामला
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले का खुलासा.. लापता सोनम ही निकली मास्टरमाइंड.. 4 दोस्तो के साथ की राजा की हत्या.. सोनम रघुवंशी गाजीपुर में मिली
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सोनम ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.
शिलांग से लापता हुई थी सोनम.2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था..इंदौर से हनीमून पर निकले थे दोनो
11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी..शिलांग जाने का प्लान सोनम ने बनाया था..मप्र में ही सुपारी देकर साजिश रची गई थी..शिलांग DGP ने कहा कि सोनम ही लाई थी सुपारी किलर…
राजा की हत्या में शामिल थी सोनम-DGP मेघालय




