थाना टोंकखुर्द ने अवैध देशी कट्टा व कारतुस सहित स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार…..

संक्षिप्त विवरणः– पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया व एसडीओपी सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन मे अवैध गतिविधियो मे लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए है । दिनांक 24.08.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम झरनेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति मौजुद है जिसके पास देशी कट्टा एवं जिंदा कारतुस के साथ खडा है । सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पहुंचे जहां एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछते अपना नाम मुस्तकीम उर्फ भाऊ पिता भय्यु खां मेवाती उम्र 33 साल निवासी ग्राम खेडा माधोपुर का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर कमर से एक देशी कट्टा व जेब से एक जिंदा कारतुस मिलने पर विधिवत जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना टोंकखुर्द पर अपराध क्रमांक 428/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । बाद आरोपी मुस्तकीम से पूछताछ एवं आपराधिक रिकार्ड चेक करते थाना टोंकखुर्द के अपराध क्रमांक 375/2019 धारा 429,295ए भादवि 4,6,9 गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम मे माननीय न्यायालय टोंकखुर्द से प्रकरण क्रमांक 267/2019 मे स्थाई वारंट होने से आरोपी मुस्तकीम को ऑपरेशन हवालात के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।
सराहनीय कार्य– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी टोंकखुर्द निरीक्षक आलोक सोनी, उनि चेतन यादव ,प्रआर सुनील रावत,धर्मवीर,आर रमन,धर्मेन्द्र,विरेन्द्र,दीपक,यतीश,योगेश,ओमप्रकाश,मआर राधा एवं आर चालक सुभाष का सराहनीय योगदान रहा ।




