देवास

राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक छोटूसिंह रावणा की भजन संध्या 25 को सोनकच्छ में…..

  सोनकच्छ – नवरात्रि के पावन अवसर पर राजस्थान के मशहूर भजन गायक और प्लेबैक सिंगर छोटूसिंह रावणा आगामी 25 सितंबर, गुरुवार को सोनकच्छ के एमजी रोड़ पर एक भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे जो कि सार्वजनिक मंच द्वारा आयोजित है। आयोेजन की सफलता के लिए मंच के सदस्यगण विगत 15 दिनों से भी अधिक समय से व्यवस्थाओं में जुटे है। रावणा ने राजस्थानी भजनों के साथ-साथ कुछ फिल्मों में भी अपनी आवाज से गीतों को सजाया है, जिससे उन्हें संगीत प्रेमियों के बीच विशेष पहचान मिली है। रावणा मुख्य रूप से राजस्थानी भजन, लोकगीत और देशभक्ति गीत गाते हैं। उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं, जैसे ‘एक विलन’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ शामिल हैं, तीन बाण के धारी, माहरी गाड़ी को डिलेवर, लक्ष्यराज का लक्ष्य अटल, सिंघो की चाल है सहित अन्य उनके भजनों का उनका देश दीवाना है। आयोजन समिति ने नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों से भजन संध्या में सहभागिता करने और इसे सफल बनाने की अपील की है। ईधर सोशल मीडिया पर भी रावणा की भजन संध्या को लेकर रील्स की भरमार है, उनके आने को लेकर लोग स्वागत पोस्ट डाल रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"