बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस का चोरी की वारदातों पर अंकुश पर मिली सफलता,,,,,

थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस ने नकबजनी की वारदात का किया पर्दाफाश,कंजर गिरोह के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल -आर) श्री संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बी.एन.पी. पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 29.10.2025 को थाना बी.एन.पी. क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौसराबाद में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
“गिरफ्तार आरोपी:*
1️⃣ रवि पिता सत्यनारायण झांजा, निवासी कंजर डेरा टोंककला।
2️⃣ राजेश उर्फ मोडा पिता बनवारी लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम टोंककला।
जप्त माल: सोने के 02 टॉप्स,02 चांदी की पायल,01 चांदी का मंगलसूत्र,बच्चे के हाथ के 02 चांदी के कड़े,01 जोड़ी चांदी की बिछिया,01 कमरबंध
कुल कीमत लगभग ₹1,20,000/- का मश्रुका बरामद ।
उक्त चोरी दिनांक 06.11.2025 को ग्राम नौसराबाद निवासी फरियादी कुमेरसिंह डांगी के मकान से रात्री के समय ताला तोड़कर की गई थी। जिस पर थाना बी.एन.पी. में अपराध क्रमांक 1044/25, धारा 457, 380 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। थाना प्रभारी बी.एन.पी. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सतत प्रयास कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।
सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस निरीक्षक श्री अमित सोलंकी,उनि गोपाल चौधरी,हिमांशु पाण्डे,सउनि कमलसिंह ठाकुर,हितेन्द्र इन्द्रवंशी,आर संदीप यादव,दीपेन्द्र,शंकर पटेल, प्रआर चालक रसीद खान एवं सैनिक हेमराज का विशेष योगदान रहा।




