सोनकच्छ थाना पुलिस की बड़ी सफल कार्यवाही,,,,,,,

• पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर सोनकच्छ पुलिस ने शराब परिवहन की सूचना पर वाहन चैकिंग लगाकर 675 पेटी कुल 5936.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 85,35,440/- रुपये की जप्त ।
• ट्रक क्रमांक एम.पी.09 एच.जी.5963 कीमती 20 लाख रुपये का जप्त ।
• कुल मश्रुका 01 करोड़ रुपये का जप्त ।
• 02 आरोपी गिरफ्तार।
संक्षिप्त विवरण:- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 27.11.25 को रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल से इन्दौर तरफ रोड पर ट्रक क्रमांक एम.पी.09 एच.जी.5963 जिसकी बॉडी के उपर हरे रंग की त्रिपाल लगी हुई है जिसमें शराब भरी है और वह इन्दौर तरफ जा रहा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमति दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री अजय गुर्जर तत्काल मय फोर्स के सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स के सोनकच्छ प्रगति नगर बायपास पहुंचे जहां वाहन चैकिंग लगाई गई । वाहन चैकिंग के दौरान एक ट्रक चालक तेजगति से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी कर रोका गया एवं वाहन चालक व उसके एक अन्य साथी का नाम पता पुछते अपना नाम दीपक रावत,लालु रावत बताया । उत वाहन की चैकिंग करते त्रिपाल हटाकर देखा गया जिसमें आरोपीयों द्वारा बाहर की तरफ भुसे से भरी बोरियां जमा देना और अन्दर शराब की पेटीया छुपाकर कर ले जाते पकडा गया । आरोपी दीपक रावत पिता सज्जन रावत,लालु रावत पिता मुकाम रावत निवासी ग्राम आम्बुआ जिला अलीराजपुर के कब्जे से 675 पेटी कुल 5936.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती ₹ 85,35,440/- सहित एक ट्रक वाहन क्रमांक एम.पी.09 एच.जी.5963 जप्त कर आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 749/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी के नामः–
01.दीपक रावत पिता सज्जन रावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम आम्बुआ जिला अलीराजपुर ।
02.लालु रावत पिता मुकाम रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम आम्बुआ जिला अलीराजपुर ।
जप्त मश्रुका: 675 पेटी कुल 5936.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमत 85,35,440/- रुपये एवं ट्रक क्रमांक एम.पी.09 एच.जी.5963 कीमत 20 लाख रुपये कुल मश्रुका लगभग ₹ 1.05 करोड़ रुपये का जप्त ।
सराहनीय कार्य:* उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सोनच्छ निरीक्षक अजय गुर्जर, उनि हिमांशु पाण्डेय,मान सिंह गामोड,प्रआर विकास पटेल,हरिओम,सुनील खरे,आर सत्येन्द्र सोलंकी,रविंद्र,राजु माली,राजकुमार,आर (चालक) लखन एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।




