थाना बरोठा पुलिस ने मात्र 05 घंटे में पायल चोरी किया पर्दाफाश…..

• आरोपित महिलाएं गिरफ्तार,चोरी गई चांदी की पायल बरामद ।
संक्षिप्त विवरणः– दिनांक 23.07.2025 को फरियादी सुनील पिता कन्हैयालाल सोनी निवासी ग्राम सन्नौढ ने थाना बरोठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो अज्ञात महिलाओं द्वारा उनकी दुकान से पायल चोरी कर ली गई । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी बरोठा मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचे एवं घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । रिपोर्ट पर से थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 327/25 धारा 329(4),305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटन की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने चोरी गये मश्रुका की बरामदगी एवं आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) श्री संजय शर्मा के निर्दशन में थाना प्रभारी बरोठा श्री अजय गुर्जर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर ज्वेलरी की दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का सुक्ष्मता से निरीक्षण करने पर दो महिलाओं के द्वारा चोरी की घटना कारित करना कैद हुआ । उक्त प्राप्त सीसीटीव्ही फुटैज को देवास पुलिस द्वारा बनाये गये वाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप्स में शेयर किया गया । विश्नवसनीय मुखबिर तंत्र की सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटैज के आधार पर संदिग्ध महिलाओ की पहचान कर उन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपियो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जप्त मश्रुकाः– 01 जोड़ी चांदी की पायल (वजन 90 ग्राम,अनुमानित कीमत ₹10,350/-) बरामद ।
सराहनीय कार्यः– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा श्री अजय गुर्जर,उनि कविता माले,प्रआर सचिन पाल,आर विजेन्द्र सिसोदिया,मआर 111 देवप्रभा,सैनिक शेखर,मुकेश पटेल,निलेश पटेल की सराहनीय भुमिका रही ।




