अवैध शराब संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध देवासआबकारी विभाग की लगातार तीसरे दिन 34 (2 )की बड़ी कार्रवाई…

*कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के* *मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी दल ने दिनांक *15.4.2025* को मुखबिर की सूचना पर खातेगांव बाईपास स्थित शेखावत ढाबे से विदेशी मदिरा व्हिस्की की 3 बोतल, किंगफिशर बियर की कुल 12 बोतल एवं 12 केन ,हंटर बियर की कुल 11 बोतल एवं 26 केन, पावर 10000 की कुल 19 बोतल एवं 7 केन बियर एवं बुडवाइजर मैग्नम की कुल 5 केन देसी मदिरा प्लेन के कुल 19 पाव एवं देसी मदिरा मसाला के कुल 12 पाव जप्त किए गए जप्त मदिरा की कुल मात्रा 66.63 बल्ब लीटर है
मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 341 (क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 23075/रुपए है
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई,प्रेम यादव , दिनेश भार्गव कैलाश जामोद आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,आबकारी आरक्षक नितिन सोनी, बालकृष्ण जायसवाल, अरविंद जीनवाल ,शंकर लाल सैनिक संतोष,अनिल चोहान,अनिल,अनिल अकोडिया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




