“ऑपरेशन हवालात”के तहत पीपलरावां थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही….

थाना पीपलरावां पुलिस के द्वारा 4 प्रकरणों के वारण्ट में 8 वर्ष से फरार, माननीय सत्र न्यायालय देवास द्वारा उद्घोषित स्थाई वारंटी आरोपी अर्जुन पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी सम्मसखेड़ी थाना पीपलरावाँ थाना पीपलरावां जिला देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश । जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में थाना पीपलरावां के द्वारा माननीय न्यायालय प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायधीश महोदय देवास द्वारा प्रकरण क्र. 160/2019, अप. क्र. 53/2019 धारा 147,148,149,364,365 भादवि में जारी स्थाई वारण्ट, प्रकरण क्र. 394/2018 , अप. क्र. 408/2016 धारा 420,120बी,467,468 भादवि में जारी स्थाई वारण्ट , माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी टोंकखुर्द द्वारा प्रकरण क्र. 349/2019 अप. क्र. 377/2019 धारा 379,188 में जारी स्थाई वारण्ट व प्रकरण क्र. 497/2022 अप. क्र. 171/2020 धारा 447,427,352,506,34 भादवि में जारी गिरफ्तारी वारण्ट में फरार आरोपी अर्जुन पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी सम्मसखेड़ी थाना पीपलरावाँ थाना पीपलरावां जिला देवास विगत 08 वर्ष से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्दशन में थाना प्रभारी पीपलरावां निरीक्षक श्री सुबोध गौतम के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी । आरोपी अर्जुन गुर्जर पिता देवीसिंह गुर्जर माननीय न्यायालय प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायधीश महोदय देवास द्वारा प्रकरण क्र. 160/2019, अप. क्र. 53/2019 धारा 147,148,149,364,365 में लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये अद्घोषित किया गया था । दिनांक 04.01.2026 को पुलिस को मुखबीर के द्वारा सुचना मिली थी कि आरोपी अर्जुन गुर्जर उमरसिंगी गाँव में नुक्ते में शामील होने के लिये गया है और उसकी काले रंग की थार कार से खड़ी तरफ आने वाला है सुचना के आधार पर उमरसिंगी से खड़ी के बीच में हमराह बल के साथ थार गाड़ी पर नजर रखी वारण्टी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी थार कार एक किलोमीटर तक रिवर्स चलाई ,हमराह बल की सहायता से सफलतापूर्वक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं चार प्रकरणों की वारण्ट तामीली में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा ।
