क्राइम

BNP थाना पुलिस की सूझबूझ से अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 02 शातिर आरोपी गिरफ्तार….

संक्षिप्त विवरणः– दिनांक 02.01.2026 को थाना बैंक नोट प्रेस पर फरियादी राजदीप पिता बिहारी सिंह निवासी रामनगर खटाम्बा ने आकर सूचना दी कि उसका भाई अंकित राजपूत खेत पर सिंचाई हेतु गया था,जो रात्रि से घर वापस नहीं लौटा है । सूचना पर से थाना बैंक नोट प्रेस पर गुम इंसान क्रमांक 01/2026 पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस निरीक्षक श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में बैंक नोट प्रेस पुलिस टीम द्वारा गुम इंसान की खोजबीन प्रारंभ की गई । बैंक नोट प्रेस पुलिस द्वारा सीमावर्ती थानों से त्वरित समन्वय स्थापित करते हुए सघन तलाश अभियान चलाया गया । इसी दौरान थाना मंगलवारा जिला भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि अंकित राजपूत नामक युवक मारुति सुजुकी डिजायर कार में संदिग्ध अवस्था में पाया गया है तथा उसके शरीर पर मारपीट के निशान हैं । सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल भोपाल पहुँची,जहाँ अपहृत युवक को दस्तयाब किया गया । पूछताछ में अंकित राजपूत ने बताया कि खेत से घर लौटते समय सफेद रंग की डिजायर कार क्रमांक MP09WJ4364 में सवार चार युवकों ने उसे जबरन कार में बैठाया,रास्ते में मारपीट की एवं रुपयों की मांग करते हुए उसे भोपाल तक ले गए । विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी राजेश एवं सोनू को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध थाना बैंक नोट प्रेस पर अपराध क्रमांक 006/2026 धारा 140(4),308(5),118(1),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही का जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपीः
01.राजेश सिंह पिता भीमसिंह राणावत उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नं. 998 न्यू गौरी नगर थाना हीरानगर जिला इंदौर ।
02.सोनू पिता हरिकिशन उर्फ हरिसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी फंदा थाना खजूरी सड़क जिला भोपाल
हाल निवासी गौरी नगर जिला इंदौर ।

जप्त मश्रुकाः

  • मारुति सुजुकी डिजायर कार (सफेद रंग) वाहन क्रमांक MP09WJ4364 कीमत लगभग ₹ 3,00,000/- का मश्रुका जप्त ।

सराहनीय कार्यः– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस निरीक्षक श्री अमित सोलंकी,उनि रामलाल भगत,राहुल परमार,सउनि शिवराम डोडियार,भुवानसिंह,प्रआर दिनेश पटेल एवं आरक्षक शिराज की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"