Nashik Accident | महाराष्ट्र के नासिक में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण अपघात, तीन लोगों की मौत
[ad_1]
नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे (Samruddhi Expressway) पर शनिवार तड़के एक कार के पलट जाने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा सिन्नर तालुका में वावी के पास दुशिंगपुर शिवर में हुआ। गौरतलब है कि मुंबई-नागपुर ‘समृद्धि महामार्ग’ के इस खंड का 26 मई को उद्घाटन किया गया था।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने बताया कि मुंबई से शिरडी जा रही कार के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार पहले डिवाइडर से टकराई और सड़क के विपरीत दिशा में जाकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जालना जिले के राजवेदी निवासी धरमसिंह कालूसिंह गुशिंगे (51), औरंगाबाद जिले के फूलंबरी तालुका निवासी राघवेंद्र भगतसिंह परदेशी (11) और राजेंद्र नरसिंहराव परदेशी (49) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[ad_2]
Source link