देवास
कम्युनिकेशन दल मतदान केन्द्रों से हर 3 घंटे की जानकारी ले रहे हैं…..

लोकसभा निर्वाचन 2024 देवास संसदीय क्षेत्र में 13 मई आज मतदान हो रहा है l कम्युनिकेशन दल मतदान केन्द्रों से हर 3 घंटे की जानकारी ले रहे हैंl आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में कम्युनिकेशन दल अपना कार्य कर रहा हैl सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक का अपडेट 66% मतदान होने की जानकारी प्राप्त हुई है l




