नन्ही कलम विशेष

Nagpur News | गड्ढा खोदकर रास्ता कर दिया बंद, लापरवाह ठेकेदार ने नागरिकों की जान आफत में लाई

[ad_1]

nagpur news

नागपुर. आमतौर पर सड़कों पर दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में चालक को दोष दिया जाता है लेकिन पश्चिम नागपुर के बोरगांव परिसर में पटेल चौक की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि सड़कों को खोदकर काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार ज्यादा जिम्मेदार होते हैं. यहां गटर लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है. यहां लापरवाह ठेकेदार ने सड़क के दोनों किनारों तक करीब साढ़े 3 फीट गहरा और ढाई फीट गड्ढा खोद दिया और शाम होते ही काम बंद करके चला गया. अब इसके चलते दोपहिया वाहनों का यहां से गुजरना पूरी तरह से नामुमकिन हो चुका है. 

कोई चेतावनी सूचना नहीं

ठेकेदार की सबसे बड़ी लापरवाही ये नजर आई कि उसने यहां किसी प्रकार की चेतावनी सूचना फलक भी लगाना जरूरी नहीं समझा है. यहां से पूरा समय ही किसी न किसी की आवाजाही चलती रहती है. लेकिन अंधेरा होने के बाद वाहन चालक को नजर नहीं आता है और किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है. इस पूरे इलाके में 30,000 से ज्यादा लोगों का रहना है. ऐसे में अंदाजा लगाया है कि लोगों की कितनी आवाजाही होती है. ऐसे घने रहवासी क्षेत्र में सड़क को गड्ढा खोदकर सड़क को 2 हिस्सों में बांट देना और फिर काम अधूरा छोड़ देना, दुर्घटना को बुलावा ही कहा जायेगा. 

नागरिकों में भारी रोष

ठेकेदार की इस लापरवाही से स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि कोई सूचना फलक या खतरे का निशान न होने के चलते लोग हर समय दुर्घटना का खतरा है. हर दिन गुजरने वाले वाहन चालक अपनी स्पीड में ही आते है. अचानक गड्ढा आने पर उनका वाहन इसमें समाना तय है. ऐसी दुर्घटना को टालने के लिए देर रात नागरिक अन्य वाहन चालकों को सतर्क करते रहे. 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"