देवास
क्षेत्र में करोड़ों के भूमि पूजन हुए आज-मनोज चौधरी विधायक हाटपिपल्या…..
आज दिनांक 5- 10 -2023 को अपनी विधानसभा हाटपिपल्या की देवतुल्य जनता की सेवा के अपने सेवा संकल्प के क्रम में एक करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाले नल जल योजना का बांगर में भूमि पूजन किया ,तदोपरांत दोपहर 2:00 बजे ग्राम टप्पा रोड से ब्रह्मपुरी भेरूपुरा रोड का भूमि पूजन किया एवम शाम 5 बजे अपनी विधानसभा क्षेत्र कवडि से कवडिया से महुडीया खालसा मार्ग का भूमि पूजन किया ।