देवास

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत देवास मे देवीलोक निर्माण का किया भूमिपूजन


देवास। 29 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशव्यापी विकास कार्यो का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिती मे लाल परेड ग्राउंड भोपाल से लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम देवास मे भी मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश मे हजारों करोड की राशि से नवीन विकास कार्यो की सौगात प्रदेश की जनता को दी। दी गई सौगातों मे प्रदेश के मुखिया डॉ. यादव के नेतृत्व मे प्रदेश मे नवीन विकास कार्यो को ओर गति मिलेगी जिससे कई जिलो मे कई परियोजनाओं, सडकों एवं शहर के सौन्दर्यिकरण के साथ पानी, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं से नगरिकों को लाभ होगा। इसी कडी मे विधायक श्रीमंत पवार के अथक प्रयासों से देवास शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे कई नये विकास कार्यो का भूमिपूजन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने प्रदेश के मुखिया की उपस्थिती मे किया। उल्लेखनिय है कि उज्जैन महांकाल लोक के निर्माण के पश्चात देवास के नागरिको, श्रद्धालुओं ने देवास विधायक श्रीमंत पवार से विकसीत भारत संकल्प यात्रा के दौरान मॉ तुलजा व मॉ चामुण्डा माता टेकरी पर भी देवीलोक निर्माण की आस्था के साथ मांग की गई थी। श्रीमंत पवार ने देवास शहर के श्रद्धालुओं की आस्था को केन्द्रीत कर राशि रूपये 15 करोड का प्रस्ताव तैयार कर म.प्र. सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया था। प्रदेश के मुखिया डॉ.यादव ने देवास शहर के नागरिको की आास्था एवं विधायक के प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए देवीलोक निर्माण के साथ टाटा चौराहा पर तौरण द्वार का निर्माण 1 करोड से अधिक राशि से, विभिन्न वार्डो मे 50 लाख की लागत से सडक निर्माण की सौगात के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे 1.7 करेाड की लागत से विजयागंज मंडी जवासिया रोड से सुनवानी गोपाल रोड निर्माण, ग्राम सिंदनी से ग्राम बोडानी तक सडक निर्माण 30 लाख की लागत से किये जाने वाले निर्माण कार्यो का भी भूमिपूजन हुआ। विधायक ने बताया कि देवास शहर के विकास एवं सौंदर्यिाकरण मे कोई कमी नही रहेगी। देवास शहर मे प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व मे देवास मे चहुॅमुखी विकास निरंतर होगा। आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल,जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम परिषद सदस्यों एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व जनप्रतिनिधिगणों के साथ दीन दयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत समूहो की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए गणवेश तैयार करने हेतु कार्यादेश पत्रो का वितरण भी किया। इस अवसर पर एडीएम प्रफुल्ल फुलपगारे, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, नागरिकगणो के साथ अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"