वर्षाकाल के दृष्टिगत नाला एवं नालियों की सफाई कार्य निरंतर किया जा रहा है…..
देवास। आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के द्वारा निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शहर के नालों के साथ ही वार्डो मे स्थित नालियों की भी सफाई दृत गति से की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिसोदिया से चर्चा अनुसार वर्षाकाल मे जल जमाव जैसी स्थिती उत्पन्न न हो इस हेतु आयुक्त के निर्देशन मे नालों एवं नालियों की सफाई कार्य निरंतर जारी है तथा वार्डो मे भी सफाई मित्रो द्वारा सफाई कार्य किये जा रहे है। श्री सिसोदिया ने बताया कि कचरा संग्रहण गाडीयों द्वारा वार्डो मे घर—घर से गीला एवं सुखा कचरा लिया जा रहा है। कचरा संग्रहण गाडीयां कुछ वार्डो मे थोडा विलम्ब से पहुॅच पा रही हैं, विलम्ब से जाने वाली कचरा गाडीयों पर फोकस किया जाकर जो समस्या आ रही है उसे शीघ्र ही दूर कर समय पर उन वार्डो मे भी कचरा गाडीयों को भेजा जाना सुनिश्चित किया जा रहा है जो कचरा गाडीयों मे तकनीकी समस्या है उन गाडीयों मे शीघ्र ही कार्य करवाया जा रहा है ताकि समय पर वार्डो मे कचरा गाडीयां पहुंच सकें।