देवास

शहर मे विकास कार्यो एवं साफ सफाई व्यवस्थाओ को लेकर विधायक ने की समीक्षा…..


महापौर, सभापति,आयुक्त के साथ विभागीय अधिकारियों से की चर्चा
देवास। लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात निगम आयुक्त कक्ष में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक मे महापौर गीता अग्रवाल सभापति रवि जैन विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन, आयुक्त रजनीश कसेरा, लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद बाली घोसी, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ सामान्य बैठक कर चर्चा की। उल्लेखनिय है कि देवास शहर मे चल रहे विकास कार्यो के साथ अन्य नये विकास कार्य आदर्श आचार संहिता के परिपालन मे स्थगित थे। बैठक मे सडक डामरीकरण, सीसी रोड एवं कायाकल्प योजना अन्तर्गत होने वाले सडक निर्माण कार्य, पुलिया निर्माण, नाला एवं नाली निर्माण, आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात पुन: कार्य आरंभ किये जाना है इस पर विस्तृत चर्चा की। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने शहर मे किये जाने वाले विकास कार्यो एवं जिन विकास कार्यो की निविदा आमंत्रित की जाना है तथा शहर मे सफाई व्यवस्था मे अतिशीघ्र सुधार लाने एवं जनहित की मूलभूत सुविधाओं का संचालन सूचारू रूप से किये जाने के आहूत बैठक मे समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये। विधायक ने वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए शहर के साथ ही ग्रामीण वार्डो मे भी जल जमाव की स्थिती उत्पन्न न हो उस पर विशेष फोकस दिये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिसमे शहर के बीच से निकलने वाले नालों की सफाई जो चल रही है उसे तीव्रगति से करने के लिए कहा एवं शहर के अन्दर स्थित छोटे नाले एवं नालियों की सफाई निरंतर किये जाने हेतु कहा साथ ही घर घर कचरा संग्रहण वाहन कुछ वार्डो मे प्रतिदिन नही जा रहे है। इस पर भी विधायक ने कचरा संग्रहण वाहन प्रतिदिन नही जाने के कारणों की जानकारी ली तथा इस जनहित की समस्या को शीघ्रताशीघ्र हल करने के साथ ही प्रतिदिन कचरा संग्रहण वाहन वार्डो मे जाने की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये। विधायक को आयुक्त ने जानकारी देते हुये बताया कि शहर मे साफ सफाई के साथ घर घर कचरा संग्रहण वाहनों मे आ रही समस्या का निराकरण के लिए ड्रायवरों, हेल्परों के लिए निविदा आमंत्रित कर ली गई थी, आचार संहिता समाप्त हो गई है शीघ्र ही स्वीकृत निविदादाता से आउट सोर्स के ड्रायवर, हेल्पर, सफाई मित्र कर्मचारियों की व्यवस्था कर समस्या का निदान शीघ्र ही किया जावेगा। समीक्षा बैठक के दौरान महापौर ने शहर के नागरिकों को समान रूप से जल वितरण हो। 45 ही वार्डो मे समान रूप से जल वितरण की व्यवस्था सुधारें तथा जिन क्षेत्रो मे नलों से पानी नही पहुच पा रहा है या कम मिल रहा है इसका भी निराकरण तत्काल करें एवं उन क्षेत्रों मे मेंटनेंस कार्य करवायें तथा व्यवस्था सुधारें। विधायक ने नये कार्यो की पेंडिग निविदाओं को तत्काल आमंत्रित करने हेतु तथा कार्यादेश दिये जाने हेतु कहा। विकास कार्यो पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा चल रहे विकास कार्यो पर अपनी उपस्थिती रखें व कार्यो की मानिटरिंग करने के निर्देश देते हुये सामान्य समीक्षा बैठक समाप्त की। इस अवसर पर उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, तौफीक खान, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"