कावड़ यात्रा में शामिल नहीं होंगे पंडित प्रदीप मिश्रा…
कावड़ यात्रा के नाम पर भ्रमित हो रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्त….

देवास। शहर में कावड़ यात्रा निकालने वाले एक कांग्रेसी नेता ने शहर में अपना कद बढ़ाने के लिए प्रमुख मार्गो व चौराहों पर आम जनता को भ्रमित करने के लिए पोस्टर लगा दिए कि कावड़ यात्रा में शिव उपासक पंडित प्रदीप मिश्रा देवास आ रहे हैं। जबकि इस संबंध में जब जानकारी निकाली गई तो पता लगा कि कावड़ यात्रा के दौरान पंडित जी का कार्यक्रम राजगढ़ जिले में पूर्व से निर्धारित है जिसके बारे में वे खुद भी वर्तमान में जारी कथा के दौरान भक्तों को अवगत करा रहे हैं। अब ऐसे में कांग्रेस नेता के द्वारा लोगों को भ्रमित करना सिर्फ अपना कद बढ़ाना ही दिख रहा है।
पंडित प्रदीप मिश्रा जी के पास से मिली सूचना की अनुसार उनका कोई कार्यक्रम देवास में कावड़ यात्रा का नही है। इसी को लेकर कावड़ यात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने बताया की पंडित प्रदीप मिश्रा जी से हमारी बात चल रही है देवास में कावड़ यात्रा में आने की पर अभी तक उनका देवास आना फाइनल नहीं हुआ है, जैसे ही उनका देवास में कावड़ यात्रा में आना फाइनल हो जाएगा मीडिया के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। दूसरी और पंडित प्रदीप मिश्रा जी के विभिन्न कार्यक्रमों व कथाओं की जानकारी व प्रबंध रखने वाली टीम के उनके भांजे समीर शुक्ला से देवास में कावड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी के शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी आगामी कथा 19 अगस्त से राजगढ़ जिले में होने जा रही है और दूसरे ही दिन 20 अगस्त को देवास की कावड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। ऐसी स्थिति में यह बात साफ हो गई है की पंडित प्रदीप मिश्रा जी देवास नही आ रहे है।





