अमर जवान स्तंभ पर महापौर अग्रवाल ने की पुष्पांजली अर्पित
देवास। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे 13 अगस्त मंगलवार को स्थानिय परेड ग्राउंड के पास पुलिस लाईन मे स्थित शहीद अमर जवान स्तंभ पर महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण कर अमर शहीद जवानों को पुष्पांजली अर्पित की। शहीद अमर जवान स्तंभ पर महापौर गीता अग्रवाल के साथ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, आर.आई. रणजीत ठाकुर के साथ पुष्पांजली अर्पित की। इसके पश्चात अतिथीयों द्वारा अमर जवान स्तंभ के पास पौधारोपण भी किया तथा हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत तिरंगा झण्डे के साथ शपथ भी ली। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव, विशाल जोशी, जीवन रावत, भेषण पवर, ओमप्रकाश पथरोड, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जावेद पठान आदि उपस्थित रहे।