अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई….
*अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई*
*एक मारूति वैन से 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त*
*एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
*आबकारी अधिनियम की धारा 32(2) के तहत प्रकरण दर्ज*
**कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋषव* *गुप्ता के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के* *मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी दल ने दिनांक *26.
09.2024* को वृत्त देवास ब में रात्रि गस्त के दौरान एक मारूति वैन एम पी 41 बी सी 1539 जिसे एक व्यक्ति चला रहा था जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था तो उसे रोककर समक्ष गवाह विधिवत तलाशी ली गई जिसमें गाड़ी के पीछे के हिस्से से 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन मात्रा 180 बल्क लीटर बरामद हुई जो चालक द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर बिना पास परमिट के परिवहन की जा रही थी , जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 170000 रूपए है
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक आशीष गुप्ता सैनिक किशोर सिसोदिया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।