बीएनपी शिव मंदिर पर बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंंटक द्वारा डाक कावड़ यात्री का किया गया भव्य स्वागत…

आज दिनांक 23/07/25 को बैंक नोट प्रेस के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी डाक कावड़ यात्रा निकाली गई डाक कावड़ का यह दसवां साल था जिसमें बैंक नोट प्रेस के कर्मचारी एवं शिव मंदिर समिति के लोगों ने भाग लिया। डाक कावड़ को लीड करने वाले विनोद तनवर ने बताया कि हम दस साल से बैंक नोट प्रेस से डाक कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं इसमें विशेष कर हरियाणा एवं सभी क्षेत्र के व्यक्ति भाग लेते हैं इस आयोजन में सभी का अच्छा सहयोग मिलता है। बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंंटक मान्यता प्राप्त यूनियन के महासचिव जाहिद पठान के द्वारा बताया गया कि हमारी यूनियन को ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने पर मन को संतुष्टि मिलती है और एक अच्छा संदेश सभी के समक्ष प्रस्तुत होता है। डाक कावड़ का पिछले 9 सालों से स्वागत करते आ रहे हैं यह डाक कावड़ का दसवां साल है बैंक नोट प्रेस इंंटक यूनियन के पदाधिकारीयों द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी कांवड़ियों का स्वागत किया गया ।और साथ ही शुद्ध जल एवं फल वितरण कर यूनियन के पदाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया । जिसमें मुख्य रूप से यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मिश्रा कार्यसमिति महासचिव वैभव पैखले विवेक सोनकर पुरणचंद राकेश कुमार धर्मेंद्र मिश्रा निलेश महेकर मनीष वर्मा महेश चंदन सब्बू गणेश मोहित कुमार गोविंद ईवने अभय जैसल भागीरथ बलजीत जगमोहन मिश्रा बुद्धारामजी बृजमोहन यादव कालूरामजी रविंद्र शर्मा सुशांत स्वेन महेश मीणा जितेंद्र कुमार अभिषेक ठाकुर अभिजीत बनिक यतीश कुमार विक्रांत तायडे गोलू लश्करी विकास कुमार श्री राम मेडिकल धर्मेंद्र चामुंडा कैटरिंग मनोज मालवीय कुमार सुमेर सिंह एवं शिव मंदिर समिति का हमेशा एक विशेष सहयोग रहता है शिव मंदिर के पंडित जी के द्वारा मंत्रो का उच्चारण कर विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न किया जाता है। डाक कावड़ यात्रा में विशेष रूप से सभी कावड़ियों के एक समान वस्त्र होते हैं साथ में डीजे की गाड़ी रहती है कांवड़िये अपनी मस्ती में मस्त होकर शिव की आराधना में मस्त होते हैं। दोपहर के भजन की व्यवस्था बैंक नोट प्रेस परिवार की महिलाओं के द्वारा मंदिर प्रांगण मैं की जाती है यह संपूर्ण जानकारी बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक यूनियन के महासचिव जाहिद पठान द्वारा दी गई है।




