वर्द्धाश्रम के बुजुर्गों ने दिवंगत बुजुर्गों को श्रद्धाजंलि देकर की नव वर्ष की शुरुआत-दिनेश चौधरी

देवास-देश विदेश में नए साल 2026 की शुरुआत लोग विभिन्न तरीकों से करते आ रहे है और नए साल का स्वागत कर रहे है।देवास के वर्द्धाश्रम के बुजुर्गों ने दिवंगत बुजुर्गों को श्रद्धाजंलि देकर की नव वर्ष शुरुआत की है।शहर के मीठा तालाब के पास वर्द्धाश्रम में 44 व्रद्ध अपनो से दूर होकर यहाँ निवासरत है जिनमे 27 महिलाए और 17 पुरुष है।
अपनो से ठुकराए व्रद्ध यह आसरा पाते है और अपनी ज़िंदगी के बचे हुए दिनों को एक साथ मिलकर हँसी ,खुशी भगवान की भक्ति कर आराम से यह काट रहे है।
।वही पूर्व में इसी वर्द्धाश्रम में रहे 99 दिवंगत व्रद्धजनो को सभी ने नमःआंखों से श्रधांजलि प्रस्तुत कर नव वर्ष की शुरूआत की है।आपको बता दे इस वर्द्धाश्रम में करीब 99 दिवंगत वर्धजनो का उनके परिजन करने तक आए थे और इस वर्द्धाश्रम के प्रबंधक चौधरी ने अपने हाथों से अंतिम संस्कार किया था और अपने आता पिता की सभी की देखभाल करते है।उक्त वर्द्धाश्रम में प्रदेश के अन्य राज्यो के वर्धजन भी निवासरत है।




