देवास
अवैध शराब संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार बड़ी कार्रवाई…..

- खातेगाँव नेमावर क्षेत्र में आबकारी की कार्रवाई
12 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज *कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें *दिनांक 24.12.2025 को आबकारी की सयुंक्त टीम द्वारा वृत्त खातेगाँव क्षेत्र में आबकारी विभाग की संयुक्त दबिश कार्यवाही की गई l खातेगाँव क्षेत्र के हरिजन मोहल्ला, सिरालिया ग्राम, नेमावर मे सिकलीगर मोहल्ला एवं अन्य स्थानों में सर्चिंग कर कार्यवाही की गई जिसमे 85 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1900 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया । कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है,जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 207,000 रुपये है ।
आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नीलेश पंवार एवं दिनेश भार्गव के नेतृत्व में खातेगाँव उपनिरीक्षक पूजा गेहलोत, आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव ,कैलाश जामोद एवं आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम,दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक शंकरलाल परते, विकास, निहाल, निकिता परमार, राजेश जोशी,विकास गौतम,अरविंद जिनवाल सैनिक संतोष कटारे अनिल चोहान,अनिल अकोड़िया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




