देवास
कमलापुर थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही “आपरेशन प्रहार” के तहत जुआरियो को जुआ खेलते हुए पकड़ा……

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध गतिविधियो पर चलाये जा रहे “आपरेशन प्रहार” के तहत, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय श्रीमति सोम्या जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमलापुर एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम धनतलाब में जुआ खेल रहे 06 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-1. रवि देवड़ा पिता शंकर देवड़ा जाति कोरकू उम्र 25 साल निवासी ग्राम धनतलाब,
- टिल्तु बछानिया पिता धारासिंह बछानिया जाति कोरकू उम्र 27 साल निवासी ग्राम धनतालाब,
- जितेन्द्र चौहान पिता सुंदरलाल चौहान जाति कोरकू उम्र 30 साल निवासी धनतलाब,
- महेन्द्र चौहान पिता अनारसिंह चौहान जाति कोरकू उम्र 35 साल निवासी ग्राम धनतलाब,
- अरविंद भुसारिया पिता मुकेश भुसारिया जाति कोरकू ठाकुर उम्र 19 साल निवासी ग्राम धनतलाब
- आशीष बछानिया पिता भारत बछानिया जाति कोरकू उम्र 22 साल निवासी जामनझिरी खेड़ाखाल
जप्त मसरुका- 1020 रुपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते ।
सराहनीय कार्य में योगदान
उक्त कार्यवाही में उनि सर्जनसिंह मीणा थाना प्रभारी कमलापुर, प्रधान आरक्षक 269 अरुण आर्य, प्रधान आरक्षक 718 रायचंद झोड़िया, सैनिक 163 विष्णु सोनी का सराहनीय योगदान रहा।



