Balasore Train Accident | अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर जताया दुख
[ad_1]
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने शनिवार को कहा कि वह भारत में हुए भीषण रेल हादसे (horrific train accident in India) की खबर से बहुत दुखी हैं। ओडिशा के बालासोर (Odisha’s Balasore) में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए। बालासोर जिले में 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ।
बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं और (प्रथम महिला) जिल (बाइडन) भारत में हुए भीषण रेल हादसे के त्रासदीपूर्ण समाचार से दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं इस भयानक घटना में घायल हुए और अपने प्रियजन को खो चुके लोगों के साथ हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच गहरे पारिवारिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों को एकजुट करते हैं। पूरे अमेरिका के लोग भारतीयों के साथ इस दुख में शामिल हैं।”
“Our prayers go to those who have lost loved ones” : US President, First Lady condole loss of lives in Odisha train derailment
Read @ANI Story | https://t.co/UtmmCnAOwB#OdishaTrainAccident #JoeBiden #US #WhiteHouse pic.twitter.com/SdLstqrrha
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2023
इस दुर्घटना में अबतक 288 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में 100 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मौतों के आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में रेल दुर्घटना स्थल (Odisha Train Accident) का निरीक्षण किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बालासोर के अस्पताल में पीड़ितों से मिले और उनसे हालचाल पूछा। वहीं अस्पताल प्रबंधन से इलाज को लेकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेन दुर्घटना के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link