Maharashtra Politics | शरद पवार बोले- NCP अध्यक्ष मैं ही हूं, चाहे मैं 82 का हो जाऊं या 92 का, अभी भी प्रभावी हूं
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद पवार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यसमिति ने 8 प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को निष्कासित कर दिया गया है।
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि आज की बैठक ने हमारा मनोबल बढ़ाने में मदद की। मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं। चाहे मैं 82 का हो जाऊं या 92 का, मैं अभी भी प्रभावी हूं। अब जो भी कहना है, हम भारत के चुनाव आयोग के सामने कहेंगे।
I am still effective, whether I am 82 or 92: NCP President Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/qDqVkAxjSn
— ANI (@ANI) July 6, 2023
पवार ने कहा, “मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी… मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है।”
एनसीपी प्रमुख ने कहा, “यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी। राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी।”
वहीं, पी. सी. चाको ने कहा, “हमारी राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी जिसमें शरद पवार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया है… पार्टी की 27 इकाइयां हैं। इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने NCP के साथ रहने की बात कही है। किसी भी एक इकाई ने यह नहीं कहा कि वह शरद पवार के साथ नहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को निष्कासित करने के शरद पवार के फैसले को मंजूरी दी है।”
गौरतलब है कि 2 जुलाई को एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पार्टी में विभाजन का नेतृत्व करते हुए सत्तारूढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अजित पवार के अलावा छगन भुजबल और हसन मुशरिफ समेत राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने भी शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार गुट ने दावा किया है कि पार्टी के कुल 53 विधायकों में से 40 विधायकों का उन्हें समर्थन प्राप्त है।
[ad_2]
Source link