पूर्व आयुक्त श्री चौहान का बिदाई समारोह सम्पन्न हुआ….
देवास। पूर्व नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान का बिदाई समारोह 13 अगस्त रविवार को होटल रामाश्रय मे किया गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर ऋषव गुप्ता, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, एडीएम फूलपगारे, एसडीएम प्रतिकराव,आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला के साथ निगम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुक्त रजनीश कसेरा ने सभी अतिथीयो का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तदोपरांत पूर्व आयुक्त विशालसिह चौहान को शाल, श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान अतिथियो द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता कहा की श्री चौहान के साथ देवास शहर मे कम समय काम करने को मिला किन्तु उन समयो मे श्री चौहान के द्वारा किये गये मेरे साथ कार्यो से मे प्रभावित हुआ। श्री अग्रवाल ने कहा की इन 3 वर्षो मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे श्री चौहान के द्वारा शहर मे विकास के बडे आयाम स्थापति हुए जिसमे खेल गतिविधियो को लेकर बडे स्पोर्टस पार्क का निर्माण हुआ, वहीं स्वच्छता को लेकर देवास शहर को नित नये आवाड दिलाये। श्री अग्रवान ने आगे कहा की ऐसे उर्जावान लगनशील एवं शहर को नई उंचाईयो पर ले जाने की सौंच के ऐसे अधिकारी विरलेय ही मिलते है। श्री जैन ने कहा की विशालसिह चौहान की कार्यक्षमता सराहनीय है, कोरोना काल मे इनके द्वारा देवास शहर के जनप्रतिनिधियो, सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर कोरोना महामारी का सामना करते हुए प्रतिदिन कोरोना प्रभावित क्षेत्रो मे कार्य किये। श्री सेन ने कहा की आयुक्त श्री चौहान के साथ 3 वर्ष काम करते हुए गुजरे, उन्होने समान भाव से निगम का संचालन किया ओर सभी को एक सुत्र मे बांधे रखा। श्री चौहान के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियो के लिए हमेशा सम्मान बना रहा। कार्यक्रम मे आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण मे देवास शहर को नम्बर वन लाने के प्रयास मे हम सफल होगें। श्री चौहान के द्वारा पूर्व मे स्वच्छता सर्वेक्षण मे देवास शहर को कई उपलब्धीयां मिली। हम सब मिलकर आ रहे स्वच्छता सर्वेक्षण मे देवास को नम्बर 1 लाने के लिए अग्रसर है। इस अवसर पर पूर्व आयुक्त श्री चौहान ने कहा की आज के इस अवसर पर पधारे सभी अतिथीयो एवं निगम अधिकारियो व कर्मचारियो का ह्दय से मे धन्यवाद प्रेषित करता हुॅ। बिदाई के इस क्षण मे आपसे दूर नही हुॅ। में मान. विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं सभी जनप्रतिनिधियो, निगम अधिकारी, कर्मचारियो एवं देवास शहर का आभारी हुॅ जहॉ मुझे कार्य करने का अवसर मिला। मॉ चामुण्डा से प्रार्थना करता हुॅ की देवास शहर सुखी, सम्रद्ध रहे एवं नित नये आयामो को छुए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अरविन्द त्रिवेदी ने किया।