देवास
जुलूस के पश्चात अनुपयोगी कचरे को निगम की टीम ने तत्काल उठाया……
देवास। मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गो से निकले जुलूस के दौरान सामाजिक संस्थाओं द्वारा जुलूस का स्वागत हार फूल से किया । जुलूस समापन के बाद फेला अनुपयोगी कचरा नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल सफाई अभियान चलाकर किया साफl सफाई के दौरान निगम के संसाधनों से कचरा संग्रहण कर संग्रहण स्थल पर भेजा गया l