देवास
नौ दिनों तक मांस, मटन एवं चिकन का विक्रय बंद रहेगा -आयुक्त नगर निगम देवास….
देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि नवरात्रि महापर्व के 9 दिनों तक नगर निगम सीमा में मांस, मटन एवं चिकन का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अगर कोई इसका विक्रय करता पाया गया तो उस पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त ने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर टेकरी एवं पार्किंग स्थल का दौरा कर साफ सफाई की व्यवस्था देखी एवं संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।