देवास
एक्सिस बैंक ने दिया मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को 30 लाख रु का आर्थिक संबल…..
देवास -शहर में पिछले दिनों सड़क हादसे में औधोगिक थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भानु प्रतापसिंह की मौत हो गई थी।मृतक पुलिसकर्मी का सैलेरी एकाउंट शहर के एक्सिस बैंक में था उसी के चलते परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करते हुए सैलेरी अकाउंट के कवर के चलते 30 लाख रू की राहत राशि का चेक SP ऑफिस में SP संपत उपाध्याय जी के साथ एक्सिस बैंक के RBBH राकेश भोजनगरवाला, सर्किल हेड सुबोध चौधरी,ब्रांच मैनेजर अमित पंडित, सैलेरी हेड दर्शन घोलाप,ऑपरेशन मैनेजर प्रेरणा कनोजिया,डिप्टी मैनेजर प्रतीक गीते व टीम द्वारा प्रदान की गई।
वही एक्सिस बैंक स्टाफ द्वारा अपने हाथो मे चेक मिलने पर मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी की आंखे भर आई और नर्म आंखो से एक्सिस बैंक स्टाफ का हाथ जोड़कर धन्यवाद प्रस्तुत करती नजर आई।