देवास

निगम आयुक्त ने कार्य मे लापरवाही बरतने पर 11 निगम कर्मचारियो पर की सख्त कार्यवाही….
8 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो की सेवा समाप्त की तथा 3 कर्मचारी निलंबित किये..


देवास। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे नवदुर्गा प्रतिमाओ के कालूखेडी तालाब पर प्रतिमाओ के विसर्जन के लिए तथा जनसुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए अन्य स्थानो पर निगम कर्मचारियो की राउंड द् क्लाक ड्युटी लगाई गई, कर्मचारियो को सौंपे गये कार्यो को संपादित किये जाना था। निगम द्वारा की गई व्यवस्था सुचारू रूप से हो इस हेतु निगम के ड्युटीरत कर्मचारियो एवं की गई व्यवस्थाओ का आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 11 ड्युटीरत कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अपने कर्तव्य पर उपस्थित नही होकर कार्य मे लापवाही बरतने पर 2 स्थाई, 1 विनियमित एवं 8 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो पर कार्यवाही करते हुए आयुक्त द्वारा स्थाई कर्मचारी कैलाश पिता गंगाराम, दिनेश पिता ओमप्रकाश मिश्रा व विनियमित कर्मचारी राधेश्याम पिता नागुलाल को निलंबित किया तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अरूण पिता अर्जुन, अल्ताफ पिता मो. ईशाक, अनिल पिता रामचन्द्र, शकील पिता आरिफ हुसैन, पवन पिता जीवन, नितीन पिता मांगीलाल, राहूल पिता दुलेसिह, अजय पिता ओमप्रकाश की सेवा समाप्त की जाने की कार्यवाही की गई। आयुक्त द्वारा कालूखेडी तालाब पर नवदुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन को लेकर की गई व्यवस्थाओ की सतत मानिटरिंग किये जाने के निर्देश उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला एवं उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया को दिये गये। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे नवदुर्गा प्रतिमाओ का विसर्जन कालूखेडी तालाब पर ही करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"