देवास
संस्था कृपालु परिवार के बप्पा की महाआरती व भोजन प्रसादी वितरण,,,,

संस्था कृपालु परिवार के बप्पा की आरती व भोजन प्रसादी वितरण में पधारे माननीय मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी जी, पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा जी, अखिल भारतीय बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार जी, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर जी, वरिष्ठ कवि शशिकांत यादव जी, भाजपा महामंत्री राजेश यादव जी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री दीपक बैरागी, कांग्रेस नेता विश्वजीत चौहान सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी अजय अग्रवाल, प्रीतेश जैन, निलेश जैन, सत्येंद्र सिंह राजपूत समेत कई सम्मानितजन ने उपस्थित होकर कृपालु के बप्पा की आरती की। साथ ही भोजन प्रसादी वितरित की। अतिथिगण, जनप्रतिनिधि व श्रद्धालुजनों का स्नेह एवं सहयोग हमारे लिए प्रेरणादायी है।




