मध्यप्रदेश
उज्जैन की बेटियों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजपत्रित आयुर्वेद चिकित्सा में किया नाम रोशन किया…..
उज्जैन की बेटियों का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजपत्रित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है, श्री हरिप्रकाश वाडिया एवं लक्ष्मी वडिया की दोनो सुपुत्री डॉ कीर्ति वाडिया अखण्ड एवं डॉ अंजलि वाडिया का चयन पहले ही प्रयास में राजपत्रित चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ, दोनो बहने वर्तमान मे संविदा आयुष चिकित्सक के पद पर शासकीय उन्हेल एवं सोनकच्छ चिकित्सालयों मे कार्यरत है, एवं दोनो बहनो द्वारा कोरोना काल मे कोरोना योद्धा के रूप मे चिकित्सा कार्य किया गया है, दोनो बहने सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिनगर विद्यालय की पूर्व छात्रा रही है और शुभदीप आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इन्दौर से डिग्री प्राप्त की है ।