देवास
जनहित में देवास से उज्जैन तक पदयात्रा करेंगे पार्षद पं. दीपेश कानूनगोे…..
देवास नगर निगम में व्याप्त अनियमितताएं एवं जनता के हित में पार्षद पं. दीपेश कानूनगो द्वारा 28 फरवरी को प्रातः 09 बजे श्री खेड़ापति सरकार सयाजी गेट से उज्जैन संभागायुक्त कार्यालय तक पद यात्रा निकाली जाएगी तथा 29 फरवरी को संभागायुक्त को 09 सूत्रीय मांगों का पत्र सौंपा जाएगा। श्री कानूनगो ने बताया कि वे संभागायुक्त से नगर निगम में व्याप्त समस्या एवं आमजन की समस्याओं पर संभागायुक्त से चर्चा करेंगे एवं ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने आमजन से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनहित में अपना अमूल्य समय प्रदान करें।