बीजेपी की पहली लिस्ट में ही देवास शाजापुर सीट पर प्रत्याशी घोषित…..
देवास।शनिवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पहली लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 195 प्रत्यशियों की घोषणा की। मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटो पर प्रत्यशियों की घोषणा हुई। देवास शाजापुर सीट से वर्तमान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को पुनः प्रत्याशी घोषित किया। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इंदौर में जज रहे सांसद सोलंकी ने 2019 में पार्टी के आदेश पर जज से इस्तीफा दे दिया था।
टिकिट की घोषणा होने के बाद सांसद कार्यालय पर समर्थकों ने आतिशबाजी की।
टिकिट मिलने से पहले चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था और अन्य नाम भी चर्चाओं में थे। दूसरी और सोलंकी को पुनः टिकिट ना मिले इसको लेकर भी आलाकमान तक पत्र व्यवहार किये गए थे। लेकिन इन सबके बावजूद भाजपा आलाकमान ने सोलंकी के नाम पर पुनः मोहर लगाई है।
सोलंकी अपनी हिन्दूवादी छवि के लिए पहचाने जाते है। यही मुख्य कारण रहा है कि उन्हें उनकी ही पार्टी के कुछ लोग आसानी से पचा नहीं पाते है वे हर मुद्दे पर खुल कर बोलते है और अपनी राजनीति अपने अनुसार ही करते है किसी का भी हस्तक्षेप पसंद नही करते है। उनके खुलकर बोलने के कारण ही पार्टी में लगातार उनका विरोध होता रहा। इन सबके बावजूद सोलंकी एक बार पुनः टिकिट लेकर आये है जो बड़ी बात है। टिकिट मिलने के बाद सांसद कार्यालय पर समर्थकों ने आतिशबानी की और मिठाई बांटी।