बैंक नोट प्रेस में अनुकंपा नियुक्ति भर्ती का मुद्दा बार बार उच्च प्रबंध के समक्ष उठाया -जाहिद पठान…..

देवास देश की मान्यता प्राप्त यूनियन बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक के ढाई वर्ष के कार्यकाल में चार अपेक्स मीटिंग में बैंक नोट प्रेस इकाई का प्रतिनिधित्व किया।जिसमें अनुकंपा नियुक्ति भर्ती का मुद्दा बार बार उच्च प्रबंध के समक्ष उठाया गया जो कि काफी समय से लंबित था जिस पर उच्च प्रबंधन एवं इकाई प्रबंधन के विशेष सहयोग एवं मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक की मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश आज जारी किए गए बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक(मान्यता प्राप्त यूनियन) के प्रयासों से अपने कार्यकाल में कई वर्षों से लंबित 25 से अधिक अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी कराए गऐ है।
(अनुकंपा नियुक्ति के समस्त अभ्यार्थियों को मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं )
जाहिद पठान
महासचिव




