देवास

फरारी वारंटी शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

देवास – लोकसभा चुनाव का दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहित के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय हेतु अति पुलिस अधीक्षक  आकाश भुरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री केतन अडलक को स्थायी वारंट की तामिली हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन पुलिस टीम कन्नौद को सूचना मिली कि कस्बा टाकलीखेडा का शातिर बदमाश एहमद खा पिता रहमानखा निवासी टाकलीखेडा, जिसका सगा भाई बन्नू उर्फ रमजान थाना क्षेत्र का कुख्यात निगरानी बदमाश होकर लूटपाट चोरी के अपराधों लिप्त रहता हैं तथा इनका गांव में दबदबा आंतक के कारण जिला बदर भी किया जा चुका है, टाकलीखेडा के जगल बेडा में रह रहा हैं ओर उसके बिरूध्द स्थायी वारंट में विगत 3 वर्षों से फरार होकर अवैध कच्ची शराब का धंधा कर रहा है. पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने पर उप निरीक्षक दीपक भोण्डे, प्र.आर 208 अशोक जोसवाल, आर राजेन्द्र, आर बालकृष्ण छापे, आर. भूपेन्द्र, कन्हैयालाल, रोहित बेडा की एमबूज लगाकर सादा वर्दी में घेरा बन्दी की गई, आरोपी वेडा में अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहा था पुलिस द्वारा घेराबन्द करने पर भागने लगा, जिसे घेर कर तथा दौडकर पकडा गया आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई आरोपी के विरूध्द पूर्व से चोरी, नकबजनी, पुलिस पर हमला करने, मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं,!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"