हत्या के प्रयास के अभियुक्त पर रा.सु.का. की प्रभावी कार्यवाही…..

देवास – पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा जिला देवास में घटित गम्भीर अपराधों में कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है’’।
इसी क्रम में थाना नाहर दरवाजा देवास पुलिस द्वारा (हिश्ट्रीशीटर) आदतन अपराधी द्वारा एक युवक पर प्राणघातक हमला कर लोक व्यवस्था प्रभावित करने वाले अभियुक्त दीपक नाथ पिता गणेश नाथ उम्र 25 साल निवासी नाथ मोहल्ला भवानी सागर देवास के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (छण्ैण्।ण्) 1980 की कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 23.05.2025 को अभियुक्त दीपक नाथ पिता गणेश नाथ उम्र 25 साल निवासी नाथ मोहल्ला भवानी सागर देवास ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने मोहल्ले के ही एक युवक पर चाकु से प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था जिससे सम्पुर्ण क्षेत्र के जनमानस में काफी आक्रोश एवं भय व्याप्त हो गया था जिससे लोक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुुई। पर्याप्त पुलिस बल लगाकर स्थिति को सामान्य किया गया था तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर उक्त अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे जिनके निर्देशन में थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध छण्ैण्।ण् की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसके फलस्वरूप अभियुक्त पर छण्ैण्।ण् अधिरोपित कर एक वर्ष तक के लिये निरूद्ध किये जाने हेतु निरूद्ध आदेश जारी किया गया जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भेरूगढ उज्जैन में निरूद्ध आदेश तामील कराया गया जाकर क्रेन्द्रीय जेल भेरूगढ उज्जैन में दाखिल किया गया। जिसके पश्चात लोगो में विश्वास कायम हो सका। उक्त कार्यवाही से जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों के मध्य कड़ा संदेश प्रेषित हुआ है।
‘‘गिरफ्तार आरोपी’’
दीपक नाथ पिता गणेश नाथ उम्र 25 साल निवासी नाथ मोहल्ला भवानी सागर देवास
उक्त प्रकरण की कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी थाना प्रभारी थाना नाहर दरवाजा मंजु यादव, उनि राहुल पाटीदार, प्रआर 425 नितेश, प्रआर.781 रवि सिंह, प्रआर 165 यशवंत सिंह, आर 407 रविदास, आर 676 नवदीप की सराहनीय भूमिका रही हैं।