देवास
स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत रेड स्पॉट, येलो स्पॉट को चिन्हीत कर की गई सफाई……
देवास। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत शहर में अलग अलग स्वच्छता गतिविधियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी अन्तर्गत स्वच्छता टीम द्वारा सार्वजनिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में रेड स्पॉट (पान,तंबाखू के लाल दाग) व येलो स्पॉट (यूरिन मूत्र के पीले दाग) को चिन्हित कर जेटिंग मशीन के द्वार साफ किया गया। निगम स्वच्छ भारत मिशन के अरुण तोमर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी शहरी स्वच्छता को प्राथमिकता देकर सफाई अभियान निरंतर जारी रखे जाएंगे।