तीसरी आंख से लैस हुए भौंरासा थाना क्षेत्र के गांव कुलाला सहित अन्य गांव….

तीसरी आंख से लैस हुई ग्राम पंचायत,गांव पंचायत कुलाला व ग्राम पंचायत काकड़दा के प्रमुख मार्ग सहित चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे
—————————————-
ग्राम पंचायत कुलाला व ग्राम पंचायत काकडदा द्वारा गांव के मुख्य मार्ग सहित गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए !
ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत् कैमरे लगाने पर ग्राम पंचायत कुलाला व काकड़दा को किया सम्मानित
भौंरासा ! शहरों में लगे सीसीटीवी कैमरो को देखकर किसी को ताज्जुब नहीं होता! पर जब किसी गांव में भी जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हो, तो देखकर हैरत में पड़ना स्वाभाविक है! देवास जिले की सोनकच्छ जनपद पंचायत के गांव कुलाला इसकी एक जीवंत मिसाल बनकर उभरा है! जहां चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे है! ग्राम कुलाला में ग्राम पंचायत कुलाला लगातार विकास कार्य तो कर ही रही हैं साथ ही ग्राम पंचायत कुलाला व ग्राम पंचायत काकडदा द्वारा गांव के प्रमुख मार्ग सहित गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए! सीसीटीवी कैमरे से बड़ते अपराध व गतिविधियों व चौरी पर अंकुश भी लगेगा! देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने ग्राम पंचायत कुलाला व ग्राम पंचायत काकड़दा में लगे सीसीटीवी कैमरे लगाने पर बधाई प्रेषित की है वहीं देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि हमने इस अभियान की शुरुआत 1 नवंबर से की थी अभी तक पूरे जिले में 3000 कैमरे लग चुके है कैमरे लगने से अपराधियों को पकड़ने में आसानी होती है आपकी ग्राम पंचायत के सरपंच बधाई के पात्र हैं वहीं सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने ग्राम पंचायत कुलाला व काकड़दा में कैमरे लगाने पर सराहना की ! वहीं ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई मांगों को जल्द ही पूर्ण करने का आश्वाशन दिया !
*गांव पंचायत कुलाला में लगाए गए 13 सीसीटीवी कैमरे व ग्राम पंचायत काकडदा में लगे 21 सीसीटीवी कैमरे…..*
ग्राम पंचायत कुलाला के सरपंच श्री मती किरण तेज यादव व ग्राम पंचायत काकडदा सरपंच श्री मती संतोष बाई सुमेर सिंह नागर ने बताया की ग्राम कुलाला में कुल 13 सीसीटीवी कैमरे वही ग्राम काकड़दा के ग्राम काकड़दा, गुनाई, महुडी, सिकखेड़ी में कुल 21 कैमरे लगाए गए हैं! इन्हें कुछ प्रमुख स्थान चिन्हित कर लगाया गया! जैसे सन्नाटा अधिक हो
*लोगों ने की सराहना……*
ग्राम पंचायत कुलाला सरपंच किरण तेज यादव तेज यादव व ग्राम पंचायत काकडदा सरपंच श्री मती संतोष बाई सुमेर सिंह नागर की गांव के लोगों ने कैमरे लगाने पर सराहना की है !
*ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत किया गया सम्मान…..*
गांव में प्रमुख मार्ग सहित मुख्य चौराहों पर कैमरे लगाने पर देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत,सोनकच्छ विधायक डॉ.राजेश सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव,पूर्व देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत,सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे, भौंरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत् ग्राम पंचायत कुलाला सरपंच किरण तेज यादव व ग्राम पंचायत काकडदा सरपंच श्री मती संतोष बाई सुमेर सिंह नागर को प्रशस्ति पत्र देकर को सम्मानित किया गया!
इस दौरान सोनकच्छ नगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत मोड़रिया, तेज सिंह बघेल,पटेल सिद्धनाथ सिंह यादव, कैलाशचंद्र पटेल,डॉ.रूप सिंह नागर,महामंत्री संजय यादव, भौंरासा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, जनपद सदस्य जितेंद्र यादव,करण सिंह यादव,अनिल चावड़ा, कैलाश यादव, मुकेश मालवीय, दशरथ सिंह धाकड़ सहित ग्राम पंचायत कुलाला व काकड़दा के लोग मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुमेर सिंह यादव व निशा उज्जैनी ने किया वही आभार ग्राम पंचायत कुलाला सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव व काकड़दा सरपंच प्रतिनिधि सुमेर सिंह नागर ने माना!