देवास

एक पेड मॉ के नाम अभियान अन्तर्गत सभापति ने किया वार्ड 26 मे पौधा रोपण……

देवास। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश को पर्यावरण की दृष्टि से हराभरा बनाये रखने हेतु 1 जुलाई से सम्पूर्ण भारत मे एक पेड मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किये जाने का अव्हान किया गया था। जिसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा 45 ही वार्डो मे वार्ड पार्षदों व रहवासियों के सहयोग से पौधा रोपण का कार्य वार्ड के गार्डनों व सुरक्षित स्थानो पर निरंतर किया जा रहा है। एक पेड मॉ के नाम अभियान अन्तर्गत शनिवार 3 अगस्त को वार्ड क्रमांक 26 मे मॉर्निंग स्टार सकूल के समीप स्थित उद्यान में वार्ड पार्षद व निगम सभापति रवि जैन के द्वारा वार्डवासियों के साथ पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन मे पूरे प्रदेश मे वृहद रूप से पौधा रोपण का कार्य किया जा रहा है। सभापति ने बताया कि गत वर्ष एन.केप. के माध्यम से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वायु गुणवत्ता को बढावा देने के लिए देवास शहर मे नगर निगम द्वारा वृह्द स्तर पर पौधा रोपण कर 3 लाख की जनसंख्या के अन्तर्गत प्रथम स्थान का अवार्ड भी प्राप्त किया था। सभापति ने अपील करते हुए कहा कि पौधा रोपण के इस कार्य मे जो पौधो का रोपण किया जा रहा है उनको 3 वर्षो तक अपने परिवार के सदस्य के रूप मे देखभाल कर उसकी रक्षा करें ताकि हमारी भावी पीढी की यादगार लिए हमारे पूर्वजो की स्मृति के लिए वह हमारी मॉ के रूप मे पेड बनकर फल भी देगा ओर शुद्ध हवा भी देगा। इस दौरान वार्ड के जयशिव पंडित जी, रमेश पंडिया, जितेन्द्र झमनानी मधुसुदन नागर सहित निगम उपयंत्री भूमिका जैन, रवि पाटीदार, अरुण तोमर व अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"