देवास

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा ने ली अपराध समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन रहे मौजूद….

• विवेचना में लंबित गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए, उनमें त्वरित कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए।
• अपराधियों जिनके दो या दो से अधिक अपराध हैं,उनके आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का निर्देश।
• ऐसे अपराधी जिन्होंने जमानत पर रहते हुए अपराध किए हैं, उनके खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए उनकी जमानत निरस्त कराने के निर्देश।
• गुम नाबालिग अवयस्क बच्चों (बालक/बालिकाओं) की शीघ्र दस्तयाबी के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही गई।
• स्थाई लंबित वारंटों की पृथक-पृथक फाइल तैयार कर सभी पर ईनाम उद्घोषित करने और अधिक से अधिक वारंटों की तामीली करने का निर्देश।
• सी.एम. हेल्पलाइन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई की शिकायतों की प्राथमिकता से समीक्षा कर त्वरित निराकरण की दिशा निर्देश दी गई।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय श्री उमेश जोगा द्वारा 07 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित मीटिंग हॉल में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ज़ोन उज्जैन श्री नवनीत भसीन,पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम,श्री सुजावल जग्गा परिवीक्षाधीन भा.पु.से. तथा समस्त एसडीओपी,थाना और चौकी प्रभारी की उपस्थिती में बैठक ली गई । बैठक में नव वर्ष की बधाई के बाद त्रिवार्षिक तुलनात्मक भा.द.वि/बी.एन.एस. तथा प्रतिबंधात्मक और माइनर एक्ट की विस्तृत समीक्षा की गई । आपके द्वारा पूर्व में आदेशित किए गए थे कि ऐसे अपराधियों जिनके दो या दो से अधिक अपराध हैं, और सक्रीय गुण्डा बदमाश, चाकूबाजों के खिलाफ उनके आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाए, जिसमें 129 बी.एन.एस.एस. (110 जा.फौ.) और 126/135 (3) बी.एन.एस.एस. (107/116 जा.फौ.) शामिल हैं । साथ ही जनवरी माह में आदतन अपराधियों के खिलाफ अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने और जमानत पर रहते हुए अपराध घटित करने वाले अपराधियों के खिलाफ प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए । थानावार लंबित गंभीर अपराधों जैसे हत्या,हत्या के प्रयास,लूट,झपटमारी,नकबजनी,एस.सी.एस.टी. एक्ट,धोखाधड़ी और महिला संबंधित अपराधों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । वर्ष 2024 में घटित गंभीर अपराधों जिनमें आरोपी फरार हैं,उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। लंबित धारा 363 भादवि/137 (2) बी.एन.एस. के प्रकरणों में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही गई । इसके अलावा लंबित स्थाई वारंटों की फाइल तैयार करने और उन पर ईनाम उद्घोषित करने के आदेश दिए गए । सी.एम. हेल्पलाइन,वरिष्ठ कार्यालयों और जन सुनवाई की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस बैठक में विभागीय जांच की समीक्षा की गई और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"