आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करने वाले 5 हजार रु के इनामी को नाहर दरवाजा पुलिस ने धरदबोचा….
देवास -जिले के सोनकच्छ थाने पर पिछले दिनों युवती ने आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी विशाल नागर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था,आरोपी ने लोगो को आर्मी का झांसा देने के लिए फर्जी आईकार्ड,आर्मी ड्रेस व अन्य दस्तावेज बना रखे थे।इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए SP गेहलोद ने उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रु का ईनाम घोषित किया था जिसमें सफलता हासिल करते हुए शहर की नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव व टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी विशाल नागर को पकड़कर सोनकच्छ थाना पुलिस के सुपुर्द किया।
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
थाना नाहर दरवाजा पुलिस के द्वारा *05 माह से फरार आरोपी विशाल पिता जगदीश नागर निवासी खेताखेडी थाना नाहर दरवाजा 5000/-रूपये* के इनामी वारंटी को गिरफतार कर भेजा जेल ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम थाना सोनकच्छ के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 324/2024 धारा 366,376(2)(N),376(2)च भादवि पंजीबद्व किया गया था। उक्त प्रकरण का आरोपी 06 माह से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत*” के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी ।
दिनांक 10.11.2024 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार वांरटी इन्दौर पर देखा गया जिसका तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा ऑपरेशन हवालात के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 07 फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 5000/-रुपए का ईनाम उद्घोषित था ।
*पुअ कप्तान उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं*