कांटाफोड थाना पुलिस ने किया 08 वर्षो से गुमशुदा नाबालिक बालिका को नाशिक महाराष्ट्र से किया दस्तयाब …..

🛑08 वर्षो से गुमशुदा नाबालिक बालिका को नाशिक महाराष्ट्र से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान ।
🛑पुलिस द्वारा डिलेवरी बाय बनकर नाशिक महाराष्ट्र मे अपहर्ता के घर का लगाया पता । दिनांक 05.06.2017 को फरियादी सुकर सिंह पिता लालसिंह कोरकु उम्र-45 साल निवासी ग्राम जानसुर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि मैं गोविंद नगर कांटाफोड में हरिओम तिवारी के खेत पर रहकर उनके यहाँ काम करता हूं मेरी लडकी घर से कल दिनांक 04.06.17 को दोपहर 2 बजे करीब मेरे घर आने के लिये निकली था जो शाम तक घर नहीं आई मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । *“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना कांटाफोड के अपराध क्रमांक 163/2017 धारा 363 भादवि की नाबालिग बालिका विगत 08 वर्षो से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सौम्य जैन के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी कांटाफोड श्रीमती सुरेखा निमोदा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को नाशिक महाराष्ट्र मे कही रह रही है । जिस पर तत्काल वरिष्ट अधिकारियो द्वारा विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया । उक्त गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर अपहर्ता बालिका का मोबाईल नम्बर ज्ञात कर उसके निवास स्थान के आसपास के लोगो से पूछताछ कर अपहर्ता का पता लगाने का प्रयास किया किन्तु उसका पता ज्ञात न होने से दो दिन के प्रयास के उपरान्त भी अपहर्ता नाबिलक बालिका कि जानकारी प्राप्त नही हो पा रही थी फिर टीम द्वारा विशेष युक्ति का प्रयोग करते हुए डेलिवरी बाय के कपडे पहनकर नाशिक मे इन्द्रानगर पाडंव नगरी मे स्थित अपार्टमेन्टस मे कडी मेहनत कर अपहर्ता के सही निवास पते का पता लगाया जाकर नाबालिग बालिका को दिनांक 13.08.2025 को नाशिक महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया। 08 साल बाद पुलिस के द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्त बालिका को देखकर उसके परिजन व रिश्तेदार के चेहरे पर लोटी मुस्कान । सराहनीय कार्य निरीक्षक सुरेखा निमोदा थाना प्रभारी थाना काटाफोड, उ०नि० अजय डोड चौकी विजवाड, प्र०आर० शिव कुमार , प्र०आर० अशोक शर्मा,सायबर सेल देवास के प्रआर. शिव सेंगर ,प्रआर.सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।