50 New Medical Colleges | देश में होगा मेडिकल क्षेत्र का विस्तार! बनेंगे 50 नए कॉलेज, ‘इतनी’ होगी MBBS की सीटें, जानें किस राज्य में होंगे कितने कॉलेज
[ad_1]
नई दिल्ली: वक्त की जरूरत के हिसाब से देश में मेडिकल क्षेत्र का विस्तार और विकास होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अब मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। दरअसल देश में आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस (MBBS) की सीटों में बढ़ोतरी होने वाली है। केंद्र सरकार ने इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेज, जिनमें 30 सरकारी और 20 प्राइवेट कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है। आइए जानते है इस बारे में पूरी डिटेल्स….
इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही मौजूदा कॉलेजों में करीब 2 हजार सीटों को जोड़ने का फैसला किया है, जिससे अब देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 1 लाख के पार हो गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज अलग-अलग राज्यों में बनेंगे। आइए यहां जानते है कोनसे राज्य में कितने बनेंगे मेडिकल कॉलेज।
राज्यों में नए मेडिकल कॉलेज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
तेलंगाना- 13 नए मेडिकल कॉलेज
आंध्र प्रदेश- 5 नए मेडिकल कॉलेज
राजस्थान- 5 नए मेडिकल कॉलेज
महाराष्ट्र- 4 नए मेडिकल कॉलेज
असम – 3 नए मेडिकल कॉलेज
गुजरात- 3 नए मेडिकल कॉलेज
हरियाणा- 3 नए मेडिकल कॉलेज
कर्नाटक- 3 नए मेडिकल कॉलेज
तमिलनाडु- 3 नए मेडिकल कॉलेज
यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों द्वारा आंकड़ों के अनुसार,
पश्चिम बंगाल – 2 नए मेडिकल कॉलेज
ओडिशा- 2 नए मेडिकल कॉलेज
जम्मू-कश्मीर- 2 नए मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश- 1 नया मेडिकल कॉलेज
मध्य प्रदेश- 1 नया मेडिकल कॉलेज
नागालैंड- 1 नया मेडिकल कॉलेज
1 लाख से ज्यादा मेडिकल सीट
इस बारें में मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इन कॉलेज के खुलने से देश में मेडिकल के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। जी हां ऐसे में अब भारत में मेडिकल सीट 1 लाख 7 हजार 658 हो जाएगी. 8195 सीटों की बढ़ोतरी हो जाएगी। ज्ञात हो कि अभी भारत में कुल 702 मेडिकल कॉलेज हैं। बता दें कि एनएमसी ने इस साल 40 कॉलेज का मान्यता रद्द कर दिया है. नेशनल मेडिकल कमीशन का यूजी बोर्ड पांच साल के लिए मेडिकल कॉलेज को मान्यता देता रहा है।
केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
इस बारे में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ये कॉलेज देश में 6,200 एमबीबीएस सीटें जोड़ेंगे। जबकि कुछ कॉलेजों को सीटें बढ़ाने की मंजूरी भी मिली है। ऐसे में अब कुल मिलाकर देश में एमबीबीएस की सीटों में वास्तविक वृद्धि 8,195 होगी। इस विषय पर एक अधिकारी ने कहा, “इसके साथ, भारत में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 702 हो गई है और एमबीबीएस सीटों की संख्या 1,07,658 हो गई है।”
अब मेडिकल पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा विदेश
इसके अलावा अन्य अधिकारी ने कहा, “सरकार देश में डॉक्टरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एमबीबीएस सीटें बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। साथ ही, इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि चिकित्सा शिक्षा के इच्छुक बच्चों को विदेश नहीं जाना पड़ेगा।’ यह मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है।
[ad_2]
Source link