Accident | ट्रेन की टक्कर से वृद्ध की मौत
[ad_1]
नागपुर. पांचपावली थाना क्षेत्र में ट्रेन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक नाईक तालाब, बंगलादेश निवासी अशोक बाबूराव सातपैसे (72) बताए गए. अशोक वैशालीनगर परिसर में आंबेडकर गार्डन के पास से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी समय ट्रेन की टक्कर लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को जानकारी दी. उन्हें उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.
छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार
युवती से छेड़खानी कर धमकाने वाले युवक को सोनेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी हजारी पहाड़ निवासी विनय सुभाष माटे (28) बताया गया. 30 वर्षीय पीड़िता और विनय की 3 वर्ष पहले पहचान हुई थी. पीड़िता को विनय के इरादे से ठीक नहीं लगे, इसीलिए उसने दूरी बना ली. इसके बाद भी वह पीड़िता को तंग कर रहा था. शनिवार की रात विनय ने पीड़िता के घर पर जाकर उसे और उसके पिता को धमकाया. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
युवक ने लगाई फांसी
यशोधरानगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक गरीब नवाजनगर निवासी कैलाश सुरेश यादव (21) बताया गया. कैलाश ने अपने घर में सीलिंग फैन से लुगड़ा बांधकर फांसी लगा ली. सुबह 5 बजे के दौरान परिजनों ने फंदे पर लटके देखा. नीचे उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.
[ad_2]
Source link