नन्ही कलम विशेष

CIDCO | तलोजा और नावडे के विकास पर सिडको खर्च करेगी इतने हजार करोड़ रुपए, यहां पढ़ें पू्री जानकारी

[ad_1]

CIDCO plots price will not increase till 31 March

नवी मुंबई: सिडको (CIDCO) द्वारा तेजी से विकसित किए जा रहे खारघर नोड के बाद अब तलोजा ( Taloja Node ) और नावड़े नोड (Navade Node) का विकास किया जाएगा। खारघर (Kharghar) की तरह इस नोड को पॉश बनाने का काम किया जाएगा। इस नोड पर सिडको ने 17 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस नोड में सिडको कई नई परियोजनाएं (New Projects) भी शुरू करने वाली है। तलोजा और नावड़े नोड में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत घरों का निर्माण किया जाएगा। नावडे में ही सिडको मध्यमवर्गीय लोगों के लिए 25 हजार घरों का निर्माण करने की योजना तैयार की है। जानकारी के अनुसार, इस योजना पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। 

सिडको के नए प्रबंध निदेशक अनिल डिग्गीकर ने उन्हों योजनाओं को आगे बढ़ाने की शुरुआत की जो प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी द्वारा तैयार की गयी थी। नए प्रबंध निदेशक अनिल डिग्गीकर का कहना है कि तलोजा और नावडे में चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। 

सुविधाओं का अभाव

गौरतलब है कि तलोजा नोड खारघर से एकदम लगा हुआ नोड है, किन्तु जिस तरीके से खारघर का विकास तेज गति से किया गया और वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया गया उस हिसाब से तलोजा का विकास नहीं किया गया। तलोजा के एक बड़े भू-भाग पर एमईएडीसी परिसर भी है, जहां पर बड़ी संख्या में छोटी बड़ी कारखाने हैं। पिछले कुछ सालों में निजी भवन निर्माताओं ने तलोजा और नावडे में इमारतों का निर्माण तो किया है, लेकिन उन जहां पर इमारतों का निर्माण हुआ है उन क्षेत्रों में सुविधाओं का अभाव है जिसकी वजह से निजी भवन निर्मातों की कोई भी परियोजना सफल नहीं हो पा रही है। तलोजा परिसर में घरों कीमत कम होने के बावजूद लोग वहां जाने के लिए तैयार नहीं है। 

यह भी पढ़ें

नावडे में पीएम आवास योजना के तहत घरों का निर्माण 

गौरतलब है कि सिडको ने भी नावडे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का निर्माण कर रही है इसके साथ-साथ इसी परिसर में मध्यमवर्गीय लोगों के लिए घर बनाने की योजना तैयार की है। सिडको द्वारा बनाए जाने वाले घर लोग फरीदे इसके लिए इस परिसर में सुविधा उपलब्ध कराने की योजना सिडको द्वारा तैयार की गयी है। 

जल्द शुरु होंगी कई परियोजनाएं

उल्लेखनीय है कि तलोजा और नावडे परिसर में रहने वालों को बड़े पैमाने पर पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है। तलोजा परिसर में बनी कई सोसायटियों के लोग टैंकर के पानी पर निर्भर हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए विकास करने के उद्देश्य से एक योजना सिडको द्वारा तैयार की गयी है। इन दोनों नोड्स में सिडको द्वारा खेल के मैदान, शैक्षणिक संस्थान, अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे रही हैं। सिडको का कहना है कुछ परियोजनाएं शुरू की जा चुकी हैं और कुछ परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"